Top News: The decision of the fate of 2600 candidates in Karnataka was imprisoned in the EVM. Today was the last day of Prime Minister Narendra Modi's visit to Nepal. Today, RJD supremo Laloo Prasad Yadav's eldest son, Tej Pratap Yadav, is married to Aishwarya Rai. On 15th May, once again, Gurjar leader Colonel Kirodi Singh Bansla declared the Gujjar Reservation Movement. Delhi Daredevils will face the Royal Challengers Bangalore at 8 o'clock tonight.
कर्नाटक में 2600 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे का आज आखिरी दिन था । आज आरजे़डी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी एश्वर्या राय से हो रही है। 15 मई को एकबार फिर से गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन का ऐलान किया है. दिल्ली डेयरडेविल्स की भिड़त आज रात को 8 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगी।